Add To collaction

फोटोग्राफी - लेखनी प्रतियोगिता -19-Aug-2023

डॉ अरुण कुमार शास्त्री 


photograf

फोटोग्राफी अर्थात किसी यंत्र की सहायता से व्यक्ति अथवा प्रकृति का चित्र लेना और सहेजना होता है । ये आजकल मोबाईल की सहायता से तो बहुत आसांन हो गया है । एक छोटा बच्चा जो मोबाईल को अच्छे से संभाल सकता है वो चित्र भी ले सकता है । अब बात अच्छी गुणवत्ता पूर्ण फ़ोटो लेने की आती है । ये एक अलग विषय है । 
फ़ोटो लेने के लिए निम्न 5 आवश्यक नियम हैं  
1 एक अच्छी क्वालिटी का केमरा या मोबाईल फोन । 
2 एक अच्छी क्वालिटी का केमरा या मोबाईल स्टैन्ड एण्ड होल्डर ।  
3 एक अच्छी क्वालिटी की बेक स्क्रीन यदि आपको फ़ोटो के बैक ग्राउन्ड अपने अनुसार बाद में एडिट कर के बदलनी हो । 
4 यदि प्राकृतिक वातावरण में फ़ोटो लेनी हो तो प्रकाश रिफ्लेक्टर । 
5 फोटोग्राफी की समझ व ज्ञान वाला फोटोग्राफर / व्यक्ति । 

इन 5 आवश्यक नियम को ध्यान में रख कर आप एक सुन्दर अच्छी फ़ोटो लेने योग्य बन सकते हैं । 

1 एक अच्छी क्वालिटी का केमरा या मोबाईल फोन ।  होने से फ़ोटो की गुणवत्ता का सुनिश्चित होना तय हो जाता है जिस से आप बाद में उस फ़ोटो को अपने जरूरत के अनुसार किसी भी साइज़ में छोटा या बड़ा आकार दे सकते हैं । 
2 एक अच्छी क्वालिटी का केमरा या मोबाईल स्टैन्ड एण्ड होल्डर ।  इसके होने से फ़ोटो लेते समय फ़ोटो के हिलने का भय नहीं रहता फ़ोटो व व्यक्ति के चित्रण के समय फोकस करने में आसानी रहती है चित्र के पोर्ट्रेट व रेक्टैंगल या स्क्वायर अर्थात कोणीय दिशांतर को तय करने की सुविधा रहती है ।    
3 एक अच्छी क्वालिटी की बेक स्क्रीन यदि आपको फ़ोटो के बैक ग्राउन्ड अपने अनुसार बाद में एडिट कर के बदलनी हो । इसकी सहायता से आप किसी प्रकार के परिवेश में व्यक्ति व प्रकृति में फ़ोटो को तब्दील कर सकते हैं । एक व्यक्ति को समूह , पार्टी , पार्क , महल , समुद्र , पहाड़ , स्थान आदि में अलग अलग दिखा सकते है 
4 यदि प्राकृतिक वातावरण में फ़ोटो लेनी हो तो प्रकाश रिफ्लेक्टर । इस की सहायता से आप फ़ोटो के स्थान को मनचाहे कोणों से इच्छित प्रकाश की परिधि में चित्रण कर सकते हैं । 
5 फोटोग्राफी की समझ व ज्ञान वाला फोटोग्राफर / व्यक्ति । एक अनुभवी व्यक्ति या फोटोग्राफर ही चित्रण की बारीकी समझ सकता है । और आभास कर सकता है - उसी कला का फोटोग्राफी में महत्व भी है । 

ये कुछ सामन्य नियम मैंने फोटोग्राफी कला के लिए यहाँ संक्षेप में चिन्हित किए - वैसे तो एक 500 पृष्ठ की किताब भी फोटोग्राफी कला को दर्शाने में कम होगी और असली बात है करत करत अभ्यास के जड़मती होय सुजान बाली बात बिल्कुल सही होगी ।   



   15
1 Comments

shweta soni

19-Aug-2023 10:54 PM

👌👌👌

Reply